रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ-पैर कटा शव

0
244

जयपुर। जीआरपी थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। उसके पैर कटकर अलग पड़े हुए थे। ट्रेन से टकरा कर वह कुछ दूरी तक घसीटता हुआ साथ चला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि झर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर-1 पर युवक का शव पड़ा मिला है। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे ट्रैक के पास शव दो भागों में कटा हुआ था। धड़ से कट कर पैर अलग पड़े हुए थे।

एक हाथ कटा हुआ मिला। दोनों हाथों के पंजे भी कटे हुए थे। पुलिस ने मौका-मुआयना कर मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को बस्सी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक का कद करीब 5.3 फीट, रंग-गेहुंआ है। उसे आसमानी रंग की शर्ट व हल्के नीले रंग की पेट और स्पोर्ट्स शूज पहन रखे है।

पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि टक्कर लगने के बाद ट्रेन घसीटते हुए युवक को अपने साथ कई फीट दूरी तक ले गई। जिसके चलते ही दो हिस्सों में शरीर बटने के साथ ही शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here