लो-फ्लोर बस ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को रौंदा

0
280

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में सोमवार सुबह लो-फ्लोर बस ने पैदल सड़क पार कर रहे एक 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस के नीचे दबे बुजुर्ग के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद बस चालक मौके पर सवारियों से भरी बस छोड़कर भाग निकला। वहीं हादसे के बाद जाम लग गया। जहां पुलिस ने लो-फ्लोर बस को जब्त कर आधे घंटे की मशक्कत कर लगे जाम को खुलवाया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना उत्तर द्वारा की जा रही है।

एएसआई जयसिंह ने बताया कि हादसे में रोशन अली (62) निवासी गया (बिहार) की मौत हो गई। जिसका बेटा अरुण दिल्ली रोड पर किराए से रहकर मजदूरी करता हैै। जो बेटे अरुण से मिलने के लिए जयपुर आए हुए थे। सोमवार सुबह वह आमेर जाने के लिए घर से निकले थे और ईदगाह के पास मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान जन्माष्टमी के दौरान रूट डायवर्ट होने पर सांगानेर से आमेर जा रही लो-फ्लोर बस ने रोशन अली को टक्कर मार दी। बस रोशन अली को रौंदते हुए ऊपर से निकल गई और टायर के नीचे पैर फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद बस चालक मौके पर सवारियों से भरी बस छोड़कर भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सडक दुर्घटना थाना उत्तर पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया। बस के नीचे फंसे शव को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई और फिर पुलिस जेसीबी की मदद से बस को एक तरफ से ऊंचा कर नीचे फंसे शव को बाहर निकाल कर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here