जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिप्रा पथ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपित के पास से दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने शिप्रापथ थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर दीपक कुमार (32) निवासी गोविंदगढ़ जयपुर ग्रामीण हाल झोटवाडा जयपुर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया है।
आरोपित दीपक कुमार सांसी को मादक पदार्थ गांजा अज्ञात व्यक्ति बेचने के लिये देकर गया था जिसको वह ग्राहकों को छोटी-छोटी पूडिया बनाकर बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ गांजा की प्राप्ति स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ करने में जुटी है।