पानी भरने के दौरान मोटर से करंट लगने से विवाहिता की मौत

0
269

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में तेजाजी मार्ग में रविवार को सुबह एक विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला घर पर मोटर चलकर पानी भर रही थी। पानी भरने के बाद मोटर बंद करते समय करंट आ गया। इससे उसकी मौत हो गई।

थानाधिकारी जयेश पाटीदार ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास तेजाजी मार्ग की गली में निवासरत इब्राहिम हुसैन की तीस वर्षीय पत्नी मोमिना बानू घर पर मोटर चलकर पानी भर रही थी। पानी भरने के बाद मोटर बंद करते समय करंट आ गया। अचानक नीचे गिरने पर परिवार के लोग दौड़ पड़े।

मोबिना को बस्सी में इलाज के लिए ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौप दिया। मोबिना के दो बेटियां हैं एक 14 वर्ष की है और दूसरी 13 महीने की है। उप जिला हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here