जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की ओर से शुरू हुए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) तहत मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार देसी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। साथ ही उसके तीन साथियों को भी पकड़ा है,जिन्होंने राहगीरों को डरा-धमकाकर लूट की वारदात की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) तहत कार्रवाई करते हुए भूपेन्द्र कुमार मीणा निवासी गंगापुर सिटी हाल दुर्गापुरा जयपुर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
वहीं 13 अप्रैल 2025 को थाना इलाके में स्थित महिला सर्किल के पास से राहगीर को हथियार दिखा कर लूट की वारदात में मदद करने वाले जितेन्द्र बैरागी निवासी सवाई माधोपुर हाल मुहाना,आशिष जोगी निवासी सवाई माधोपुर हाल मुहाना और शिवम गुर्जर निवासी दौसा हाल मुहाना को भी पकडा है। वहीं गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है।