टोंक-जयपुर हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग: ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान

0
250

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर रामपुरा गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। टोंक से जयपुर की ओर जा रहे इस ट्रक के टायर फटने के बाद देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगते ही चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुराने हाईवे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। जहां बाद में पुलिस ने मार्ग को दुबारा सुचारु करवा दिया।

चलती बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग

झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित गोल्डन बेकरी चौराहे पर बुधवार को अचानक एक बीएमडब्ल्यू कार में आग लग गई। धुआं निकलता देखकर चालक ने कार रोकी और उससे निकलकर अपनी बचाई। चालक के निकलने के कुछ समय बाद ही कार से आग की लपटें उठने लगी।

सूचना पर झोटवाड़ा फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर फायर स्टेशन से सुनील कुमार, देवेंद्र , महेंद्र और पंकज तुरंत ही दमकल लेकर मौके पर पहुंच गए थे और बिना समय गवाएं पानी डालकर कार में लगी आग को बुझाया। आग से कार का आगे का हिस्सा जल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here