जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में चार बदमाशों ने एक युवक को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाने वाली कंपनी का संचालन करने और उसे परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार अम्बा बाडी विद्याधर नगर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि प्रमोद शर्मा, सुबोध शर्मा, रश्मि और मंजू जांगिड ने उसे एक ऑनलाइन परीक्षा करवाने वाली कम्पनी के संचालन की बात कहीं और फिर अपनी कंपनी का नाम इलवेयर नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड एण्ड ट्रेड मार्क परीक्षा डेस्क बताया।
इसके बाद आरोपियों ने एक बडी परीक्षा में पास करवाने का झांसा दिया और उससे कई बार में पचास लाख रुपए ले लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रेडिट कार्ड के रिनेवल के नाम पर लिंक भेज कर खाते से निकाले सवा दो लाख
मुरलीपुरा थाना इलाके में क्रेडिट कार्ड के रिनेवल के नाम पर लिंक भेज कर अध्यापक के खाते से साइबर ठगों ने सवा दो लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राडावास के अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि एक जून को उसके पास वाट्सअप कॉल आया। कॉल कर्ता ने अध्यापक को क्रेडिट कार्ड के रिनेवल करने की बात कहीं और उसके मोबाइल एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही अध्यापक का मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठगों ने अध्यापक के खाते से पांच बार में 2 लाख 27 हजार 378 रुपए निकाल लिए। ठगी का मैसेज मिलते ही अध्यापक ने मामले की जानकारी पुलिस और साइबर कंट्रोल रूम को दी।