जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में लिफ्ट के बहाने बदमाश एक व्यक्ति से स्कूटी व मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार रघुनाथपुरी श्योपुर रोड निवासी वैभव शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता रात को बाजार से घर लौट रहे थे। तारों की कूट के पास एक युवक ने रुकने के लिए इशारा किया।
इस पर उसके पिता विष्णु शर्मा रुक गए। इसके बाद बदमाश ने डरा धमका कर उसके पिता से स्कूटी और मोबाइल छीनकर भाग निकला। इसके बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर बेटे ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिसकर्मी बनकर ले गया युवक से स्कूटी
वैशाली नगर थाना इलाके में पुलिसकर्मी बनकर मदद के बहाने बदमाश एक व्यक्ति से स्कूटी लेकर चलता बना। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से आर्मी क्वार्टर जा रहा था। वैशाली नगर में वह एक ठेके पर आम लेने रुका।
वहां पर एक युवक पुलिस की वर्दी में आया और उसने किसी काम के लिए स्कूटी मांगी। इस पर पीड़ित ने पुलिस का काम जरूरी मानकर उसे स्कूटी दे दी। वह काफी देर तक ठेले के पास ही आरोपी का इंतजार करता रहा। लेकिन बदमाश नहीं लौटा। इस पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। बदमाश ने टू स्टार वाली वर्दी पहनी हुई थी।
युवक का मोबाइल चोर कर खाते से 53 हजार रुपए निकाले
मुहाना थाना इलाके में किसी ने एक युवक का मोबाइल पार कर लिया और फिर उसके खाते से 53 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार गणेश कॉलोनी रामपुरा रोड निवासी अजीत कुमार बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन 53 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को दूसरा मोबाइल खरीद कर सिम चालू करने पर लगा। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।