जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से सात लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कटपुतली नगर कच्ची बस्ती निवासी इस्लामुद्दीन मनसुरी ने मामला दर्ज करवाया कि शैलेंद्र ने उसे एलडीसी के पद पर नौकरी लगाने का वादा किया और फिर उससे कई बार में 690380 रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी अब उसे रुपए देने की बजाय धमका रहा है। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -