जयपुर। संजय सर्किल थाना इलाके में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक से करीब दो लाख रुपए ठगने कामामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शिव नगर कॉलोनी धौलपुर निवासी राहुल वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि राकेश कुमार और श्रीनिवास रामलोट ने उसे राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उससे कई बार में 2 लाख 19 हजार 500 रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। आरोपी उसके रुपए भी नहीं लौटा रहे है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -