अपहरण कर लूट की वारदात करने के मामले दस साल से फरार दस हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

0
379
Accused absconding for ten years in kidnapping and robbery case arrested

जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) और साइबर सेल जयपुर ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दस साल से फरार दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित लगातार पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। आरोपित गैंग बना कर नेशनल हाईवे पर अपहरण कर वाहन लूटने का आदि है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आमेर थाने में दर्ज अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दस साल से फरार दस हजार रुपये के इनामी आरोपी हाकिम मेव निवासी कामा जिला डीग-भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। जो वारदात करने के बाद से ही डीग के मेवात इलाके में छुपकर अपनी फरारी काट रहा था। पुलिस आरोपी से उसके छुपने के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर उन्हें चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here