अल्पर्ज़ क्लब की पहल:महिलाओं के उत्थान के लिए एप्प लॉन्च कर किया ब्यूटीफुल वॉक में नारी शक्ति का सम्मान

0
343
Alperz Club's initiative: App launched for women's upliftment
Alperz Club's initiative: App launched for women's upliftment

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक यादगार शाम का अनुभव किया,जब अल्पर्ज़ क्लब का भव्य उद्घाटन समारोह उत्साह और गरिमा का आयोजन हुआ । इसमें अल्पर्ज़ क्लब का एप्प भी लॉन्च किया गया और प्रेजेंटेशन रोहन पूरी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में सैकड़ों गणमान्य अतिथियों,फैशन और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियों तथा उत्साही मेहमानों की उपस्थिति रही। इस आयोजन का नेतृत्व क्लब के संस्थापक किशोर गिठाला ने किया, जबकि आयोजन की संकल्पना और संचालन ताज़ा टॉक की सीईओ आंचल पुरी द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि पूनम खंगारोट और विशेष अतिथि ‘एनिमल’ फेम अभिनेता केपी सिंह ने समारोह की गरिमा को चार चाँद लगाए। ‘ब्यूटीफुल वॉक’ में महिलाओं ने आत्मविश्वास, गरिमा और सुंदरता का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह रैंप वॉक नारी सशक्तिकरण को समर्पित था और मदर्स डे को विशेष रूप से सम्मानित करने का माध्यम बना। जिसमें 31 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में एसोसिएट पार्टनर शिवानी बैस, अनु गुप्ता, दीपक फ्लोरा और ब्रांड एम्बेसडर आस्था फ्लोरा (दिल्ली) एवं दीपम शर्मा (जयपुर) ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्पेशल गेस्ट के रूप में राज शर्मा, लता चटनानी, जागृति चटनानी, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में अंजली सुनेजा, पूजा शर्मा, डॉ. प्रज्ञा, कविता शर्मा और रजनीश चोपड़ा मंच पर उपस्थित रहे, वहीं स्पेशल गेस्ट की सूची में गंगोत्री चौहान, वैभवी प्रकाश, मेजर ऋषि अग्रवाल, राधेश्याम गुप्ता, एम.एस. कुरैशी, नारायण लाल अग्रवाल, पवन गोयल, तारा शंकर गर्ग, चंद्रा और डॉ. पारस चौधरी जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

इस सफल आयोजन में प्राची शर्मा, डॉ. श्रद्धा आर्या, आर्किटेक्ट दीपक रावत, अधिवक्ता अंजू खिरिया, डॉ. रचना सारस्वत , मीना व्यास, रेनू जिंदल और गुंजन भगवानी समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह आयोजन बड़े जोरों शोरों से किया गया और सभी तरीके के बिजनेस प्रसेंस इसमें सम्मिलित थे जैसे ताज़ा टॉकस , इमेजिका स्कूल , जय जननी संस्थान, चेतन एडवरटाइजिंग और आर एस सर्विसेस, आर सी बाजार एलीगेटर ने इस आयोजन को सशक्त समर्थन दिया। गिफ्टिंग पार्टनर इसमें रहे सुकू सेक्रेट्स वी के हैंडीक्राफ्ट्स! यह कार्यक्रम न केवल एक क्लब के उद्घाटन का अवसर था, बल्कि नारी शक्ति, सौंदर्य और सामाजिक एकजुटता का उत्सव भी था।

अल्पर्ज़ क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि यह मंच आने वाले समय में सामाजिक, सांस्कृतिक और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here