जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से डकैती डालने की वारदात में प्रयुक्त धारदार कटार, धारदार छुरी, पेचकश, रस्सी, मिर्ची पाउडर और बैग बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित थाना इलाके में स्थित हरिनगर मोड के भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात करने वाले थे और पिछले चार माह से रेकी करते आ रहे थे।
उन्हे पता था कि इस पेट्रोल पंप के ऑफिस में रात्रि को काफी नगद राशि रहती है और उन्हें बस एक मौके का इंतज़ार था। सभी गिरफ्तार आरोपी अव्वल दर्जे के नकबजन व लुटेरे है जो जो टारगेट तय कर वारदात करते है। साथ ही सभी आरोपित स्मैक बेचने व स्मैक पीने के आदी है। जो सुनसान मकानों व सोने चांदी की दुकानों की दिन में रेकी करते है और फिर रात में वारदात को अंजाम देते है। पुलिस की पूछताछ में अब तक डेढ़ दर्जन नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिनगर मोड के भारत पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात करने वाले बदमाश 35 वर्षीय जावेद खान,29 वर्षीय शाहीद उर्फ डकैत, 36 वर्षीय मोहम्मद कलीम,21 वर्षीय शुभम नायक और 23 वर्षीय आजाद को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी भट्टा बस्ती इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने उनके कब्जे से धारदार कटार,धारदार छुरा, पेचकश, रस्सी, मिर्ची पाउडर, बैग जब्त किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी मोबाइल स्नैचिंग, पर्स स्नैचिंग, लैपटॉप आदि छीनते हैं तथा सूने पडे मकानों, निर्माणाधीन मकानों, बड़ी ज्वेलरी की दुकानों की कचरा बीनने के बहाने दिन में सम्पूर्ण रेकी कर लेते है। उसके पश्चात मौका मिलते ही दिन या रात में वारदात को अंजाम दे देते हैं। वारदात होने के पश्चात किसी जगह पर फुटेज में आ जाने पर फरारी काटने के लिये जयपूर से बाहर चले जाते है एवं बाहर से आकर रात्रि में वारदात को अंजाम देकर तुरंत हा बाहर चले जाते है।
उसके पश्चात वहां से नये साथियों को वारदात करने भेजते हैं एवं पुनः दो चार महिने बाद वापस आकर वारदातों को अंजाम देने लग जाते है। सभी आरोपियों ने जयपुर शहर के आधा दर्जन इलाका थानों में नकबजनी व लूट की बड़ी वारदात करना स्वीकार किया है। जिसकी तस्दीक की जा रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।