घर के बाहर खड़ी कार को असामाजिक तत्वों ने किया आग के हवाले

0
177

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित को पडोसी ने दी। इस पर दमकल को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर दमकल ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर स्वाहा हो गई।

पुलिस के अनुसार सेक्टर-3 प्रतापनगर निवासी सौरभ ने मामला दर्ज करवाया कि उसने शाम को कार अपने घर के बाहर खड़ी की थी। रात को किसी ने उसकी कार को आग लगा दी। आग से कार पूरी तरह से जल गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here