July 27, 2024, 7:36 am
spot_imgspot_img

पिंक सिटी जयपुर में आर्टिस्ट भारती शाह की डिफरेंट स्ट्रोक-।। का आयोजन

जयपुर। जयपुर ने हमेशा से ही कलाप्रेमी लोगो को आगे लाया है। अहमदाबाद के फेमस आर्टिस्ट भारती शाह ने पिंकसिटी जयपुर में अपने सोलो एक्ज़ीबिशन डिफरेंट स्ट्रोक।। -2023 का आयोजन किया गया है। यह पेंटिंग्स एक्ज़ीबिशन है, जिसमे भारती शाह के 46 जितने पेंटिंग्स डिस्प्ले किये गए है।

गौरतलब है की इस आर्ट एक्ज़ीबिशन का आयोजन जयपुर के जेएलएन रोड पर स्थित जवाहर कला केंद्र में 15 सितंबर से 19 सितंबर तक किया गया है। 15 सितंबर को शाम को छह बजे से होने वाले ओपनिंग में गेस्ट ऑफ़ ओर के तौर पर के. एल. जैन (प्रेजिडेंट, राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स – इंडस्ट्री) एवं राजीव अरोरा (चेरमेन, राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीस कॉर्पाेरेशन) उपस्थित रहे। 15-19 सितंबर तक होने वाले इस पेन्टिंग एक्ज़ीबिशन का समय सुबह 11से शाम के 6 तक का रहेगा।

आर्टिस्ट भारती शाह ने बताया कि वह एक एब्स्ट्रैक्ट आर्टिस्ट है ख़ास करके क्यूबिज़्म स्टाइल में काम करती है जो 100 साल पुरानी स्टाइल है। पिकासो और ब्राक ने यह स्टाइल की पेंटिंग्स शुरू की थी। उनका ध्येय यही है कि उनका काम ज्यादा से ज्यादा लोग देखे और युवा आर्टिस्ट का उत्साह बढ़े। वह इतना ही संदेश देना चाहती है कि लाइफ में डिसिप्लिन से अपना काम करते रहें। इससे उमर का कोई रिश्ता नहीं है। ज़िंदगी है तब तक जिस काम में रुचि है वह दिल लगाकर करे। धेर इस नो नीद टू रिटायर। खुश रहें।

भारती शाह ने अभी तक 13 सोलो शोज़, 6 आर्ट फ़ेस्टिवल्स, 35 ग्रुप शोज़ किए है। उन्हें 3 अवॉर्ड्स भी मिले है और अपने देश एवं दुनिया के और कई देशों में उनके पेंटिंग्स लगे हुए है।
उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी पेंटिंग्स दर्शकों के बीच सकारात्मकता, भावनात्मक जुड़ाव लाती हैं और एक पल रुककर बस देखने का आह्वान करती हैं। उनकी उत्कृष्ट, शानदार रचनाएँ और समकालीन कलाकृतियाँ वास्तव में देखने लायक हैं।

उनके काम की विशिष्टता और रंगों की शानदार समझ ही उन्हें अलग बनाती है। क्यूबिज़्म के बारे में उन्हों ने कहा कि जब उन्होंने कैनवास पर आकृतियाँ और शेड्स डालना शुरू किया तो जो निकला वह विभिन्न आकृतियों और आकारों में क्यूब्स थे। उन्हे नहीं पता था कि सौ वर्षों से भी अधिक समय से मौजूद कला के इस रूप को क्यूबिज़्म कहा जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles