जुगल महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

0
347

जयपुर। प्रसिद्ध संगीत संस्था कल्पना संगीत विद्यालय द्वारा परंपरागत जुगल महोत्सव आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महोत्सव में जयपुर के लगभग 20 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भगवान जुगल किशोर जी को रिझाया।

संस्था की संचालिका अंजू भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में गणेश वंदना फागण कासे मनावा गजानंद की पारंपरिक रचना से कार्यक्रम की शुरुआत पंडित आलोक भट्ट ने की । इसके पश्चात मास्टर अबीर तिवारी और शशि मोठिया की तबला एवं पखावज की जुगलबंदी ने वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में पंडित आज प्रवीण आर्य और ऐश्वर्या आर्य की पखावत की जुगलबंदी, उस्ताद निसार हुसैन ने प्रसिद्ध रचना रंग ना डारो प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में मुंबई से आए संतूर वादक अनवर हुसैन ने राग किरवानी में शानदार प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया । कार्यक्रम संयोजक अंकित भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में डॉक्टर विजेंद्र गौतम मुन्नालाल भाट पंडित जगदीश शर्मा,गौरव भट्ट सहित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों पर छाप छोड़ी ।

देर रात तक जुगल महोत्सव में सितार पर पंडित हरिहर शरण भट्ट गिरिराज बालोदिया, सारंगी पर अमीरुद्दीन खान तबले पर महेंद्र डांगी,नवल डांगी,अकबर हुसैन एवं रिशी शर्मा, वायलिन पर इंग्लैंड से पधारे सुरेश गोस्वामी ने एकल वादन किया । संजीव शर्मा सहित कलाकारों ने शास्त्रीय उप शास्त्रीय एवं परंपरागत रचनाएं प्रस्तुत की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here