जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। महिला परिवार के साथ बाजार गई थी कार से उतरते ही बदमाशों ने उसकी चेन तोड़ ली। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों को सुराग नहीं लगा।
जांच अधिाकरी एएसआई बजरंग लाल ने बताया कि लूट की वारदात सिरसी रोड करणी विहार निवासी अनिता सोनी (39) के साथ हुई। बुधवार रात करीब 7रू30 बजे वह अपने पति अजय सोनी और बेटे के साथ खातीपुरा रोड स्थित मार्केट आई थी। खातीपुरा रोड पर त्रिवेणी कॉम्पलेक्स के पास कोने पर उन्होंने अपनी कार खड़ी की। कार से अनिता के उतरने के महज कुछ ही सेकेंड में बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए।
बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर अनिता के गले से सोने की चेन तोड़ ली। अनिता के शोर मचाने पर पति सहित वहां मौजूद लोग बदमाशों को पकड़ने के लिए भागे। लूट की वारदात कर दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। झोटवाड़ा थाना पुलिस वहां पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बाइक सवार संदिग्ध लुटेरों की तलाश कर रही है।