समग्र शिक्षा भीलवाडा का सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
27
Assistant Engineer and Junior Engineer of Samagra Shiksha Bhilwara arrested while taking bribe
Assistant Engineer and Junior Engineer of Samagra Shiksha Bhilwara arrested while taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की भीलवाडा-प्रथम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाडा के सहायक अभियन्ता राजकुमार मून्दडा और कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को परिवादी से उसके द्वारा विभिन्न स्कूलों में करवाये गये निर्माण कार्यों के लगभग 19 लाख के रूपये के रनिंग बिल बनाकर पेश करने के बाद उनके बिल पास करने के एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भीलवाड़ा-प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा राजकीय विधालयों में करवाये गये बिल्डिंग निर्माण कार्यों के उक्त बिलों को पास करने की एवज में सहायक अभियन्ता राजकुमार मून्दडा और कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी गई है। जिस पर एसीबी ने रिश्वत मांग का सत्यापन के दौरान परिवादी ने आरोपित सहायक अभियन्ता राजकुमार मुन्दडा से मिलकर रनिंग बिलों को पास करने की वार्ता की तो उसने कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल से बात करने के लिये कहा।

जब परिवादी ने कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल से जाकर मिला तो उसने कहा कि आपके 19 लाख रुपये के बिल हो रहे है, जिसमें से 16 लाख का ईसीएस कर देगें। उक्त सभी बिलों के 3 प्रतिशत कमीशन राशि के हिसाब से 48 हजार रुपये की मांग एवं पूर्व के निर्माण कार्यों के बिलों की भुगतान राशि में से कमीशन सहित कुल 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। उक्त रिश्वत राशि में से कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल द्वारा 2 प्रतिशत राशि सहायक अभियन्ता राजकुमार के लिये एवं 1 प्रतिशत राशि स्वयं के लिये कुल 50 हजार रुपये मांगे।

मांग के अनुसरण में बुधवार को कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के बाहर परिवादी से 50 हजार रुपये कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल द्वारा रिश्वत राशि प्राप्त की गई। तत्पश्चात् उक्त रिश्वत राशि 50 हजार रुपये परिवादी से प्राप्ति के संबंध में कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल ने सहायक अभियंता राजकुमार के मोबाइल पर कॉल कर बताया। तत्पश्चात् सहायक अभियन्ता राजकुमार एवं कनिष्ठ अभियन्ता भारत भूषण गोयल को डिटेन किया गया। यह 50 हजार रुपये की रिश्वत जिसमें से 30 हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा के एवं 20 हजार रुपये के डमी नोट सहित सहायक अभियन्ता राजकुमार मून्दडा और कनिष्ठ अभियन्ता (संविदाकर्मी) भारत भूषण गोयल को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here