ऑटो चालक व उसके साथियों ने ढाबा कर्मचारी को लूटा

0
230

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने मारपीट कर एक ढाबा कर्मचारी को लूट लिया। पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिव कॉलोनी झालाना निवासी दीपू तिवाड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अक्षयपात्र के पास एक ढाबे पर काम करता है।

27 जनवरी की रात को काम खत्म होने के बाद वह ऑटो से घर लौट रहा था। ऑटो चालक व उसके 2 साथियों एनआरआई चौराहे के पास उसके साथ मारपीट की और उससे मोबाइल व नकदी छीनकर ले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कार के चारों टायर रिम सहित चोरी कर पत्थरों पर खड़ा गए चोर

बिंदायका थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी कार के चारों टायर रिम सहित चोरी कर बदमाश पत्थरों पर खड़ा कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार कनक वृंदावन सिरसी रोड निवासी जयप्रकाश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि 26 जनवरी की रात उसने कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह देखा तो कार के चारों टायर रिम सहित गायब थे। चोर चारों टायर रिम सहित चोरी कर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here