नारायण धाम में हुआ भजन संध्या का आयोजन

0
443
Bhajan evening organized in Narayan Dham
Bhajan evening organized in Narayan Dham

जयपुर। गोपालबाड़ी में स्थित श्रीनारायण धाम में हरिनारायण बड़गोती बिलोंची वाले की पुण्य स्मृति में गुरूवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें संत नारायण दास जी महाराज की फूलों की विशेष झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में पुजारी केशव दास,उपेंद्र ,यशपाल पारस ने विशेष श्रृंगार किया। भजन संध्या में गो ऋषि संत प्रकाश दास महाराज ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। 

ब्रह्मपीठाधीश्वर काठियापरिवाराचार्य रामरतन देवाचार्य महाराज ने कहा कि हरिनारायण बडग़ोती समाजसेवा, गो सेवा, संत सेवा सहित धार्मिक कार्यों में जीवन पर्यंत लगे रहे।  तामडिय़ा धाम के पीठाधीश्वर बजरंगदास महाराज, हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज, सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गोपाल शर्मा, रामलाल शर्मा, कैलाश बडग़ोती, मोहन बडग़ोती, राकेश बडग़ोती, सत्यप्रकाश रावत, शुभम बडग़ोती, दिव्य बडग़ोती सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here