जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में वॉक पर निकले युवक से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन मोबाइल लूट कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित की ओर से थाने में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश ने बताया किरण पथ मानसरोवर निवासी शुभम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह शनिवार रात खाना खाने के बाद इवनिंग वॉक पर घर से निकला था।
टहलते हुए राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने से आते समय पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। बाइक चला रहे बदमाश ने उसके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ी। वह कुछ समझ पाता तभी पीछे बैठे दूसरे बदमाश ने उसके हाथ में लगा मोबाइल छीन तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।