‘अभ्युदय’ में परफॉर्मेंस करेंगे बॉलीवुड गायक नकाश अजीज

0
259
Rajasthan Development Dialogue organized on Friday
Rajasthan Development Dialogue organized on Friday

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर का दो दिवसीय 17वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक महोत्सव ‘अभ्युदय-2023’ 8-9 दिसंबर को होगा। इस मेगा इवेंट में अनेक कार्यक्रम होंगे, जिनमें रियलमी, रेड चीफ, सास एंटरटेनमेंट, रोल कारवां, बेसिल एंड ऑलिव्स, जयपुर बेकर्स एंड कैफे, जस्ट कॉफी हाउस शामिल हैं। इसके अलावा कुछ प्रमुख कार्यक्रमों में ग्रुप डांस, फैशन शो, मंडला, ट्रेजर हंट, एड मैड, स्ट्रीट प्ले, क्रिएटिव राइटिंग और मोनो एक्टिंग भी शामिल हैं।

इस आयोजन में देशभर से लगभग 1000 छात्र हिस्सा लेंगे। अब तक देशभर के लगभग 75 कॉलेज अपनी प्रतिभागी के लिए सहमति जता चुके हैं। खासकर लंदन यूनिवर्सिटी, जयपुरिया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, सेंट जेवियर्स कॉलेज, एसएस जैन सुबोध कॉलेज, एमजीपीएस, कनोरिया पीजी कॉलेज, महिला कॉलेज, तक्षशिला बिजनेस स्कूल और जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।

अभ्युदय 2023 का उद्घाटन जयपुरिया, जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज और अभ्युदय संयोजक डॉ. दानेश्वर शर्मा की उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में डॉ. डिट्रिच सचान्ज़, असिस्टेंट डीन आरबीएस बिजनेस स्कूल, यूएसए व मिस एलीट राजस्थान ईशा अग्रवाल और मिस एलीट राजस्थान उपविजेता नेहा शेखावत बतौर मेहमान के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जबरा फैन फेम व बॉलीवुड गायक नकाश अजीज होंगे, जो 8 दिसंबर को सेलिब्रिटी नाइट में परफॉर्मेंस देंगे। 9 दिसंबर को डीजे नाइट में ट्रैपरएक्स नामक प्रसिद्ध डीजे प्रदर्शन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here