राजस्व निरीक्षक के लिए 55 हजार रूपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

0
215
Broker arrested while taking bribe of 55 thousand rupees for revenue inspector
Broker arrested while taking bribe of 55 thousand rupees for revenue inspector

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्रतापगढ टीम ने सोमवार रात को कार्रवाई करते हुए शम्भूपुरा जिला चितौडगढ़ गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की प्रतापगढ टीम को पीडित ने शिकायत दी कि उसकी ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में 02 आराजी भूमि के कन्वर्जन की एवज में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा 95 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत मांग सत्यापन में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा अपने दलाल दिनेश वैष्णव के माध्यम से सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रूपये रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत राशि 55 हजार सोमवार को लेना तय हुआ।

एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्यवाही करते गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए उसके दलाल दिनेश वैष्णव को 55 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा एसीबी की कार्रवाई की भनक मिलते ही फरार हो गया। जिसकी एसीबी की तलाश कर रही है।

चौपहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़

चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चौपहिया वाहन बरामद किए हैं। जिनमें एक महिंद्रा बोलेरो और एक पिकअप शामिल है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चौपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर मुकेश जाट (35) निवासी झुंझुनूं और अजय सिंह शेखावत उर्फ रिंकू (35) निवासी चिड़ावा को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह चौमूं,हरमाड़ा, विश्वकर्मा और मुरलीपुरा इलाके में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरोह का मुख्य सरगना सुनील सैनी है। जो सुल्ताना झुंझुनूं का रहने वाला है। वह अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here