युवक से मारपीट कर लूटी नकदी व बाइक

0
170

जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में कार सवार बदमाश एक युवक से दिनदहाड़े मारपीट कर नकदी व बाइक लूट कर ले गए। बदमाशों ने जाते समय पीडित को धमकाया कि अगर उसने किसी का घटना के बारे में बताया तो उसे जान से मार देंगे।

जांच अधिकारी एसआई बन्ना लाल ने बताया कि आजाद नगर सांगानेर निवासी नलिन चौधरी (22) ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे वह मध्यम मार्ग मानसरोवर में कपड़े खरीदने आया था। मध्यम मार्ग विजय पथ चौराहे पर पीछे से आई कार से बुलेट के आगे लगाकर उसे रुकवा लिया। कार से उतरकर आए 4-5 लड़कों ने उसको पकड़ मारपीट करना शुरू कर दिया।

गले से चांदी की चेन तोड़ने के साथ जेब में रखे करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए। उसके मोबाइल को भी रोड पर पटक कर तोड़ दिया। लूटपाट करने के साथ बदमाशों ने उसकी बुलेट भी छीन ली। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here