सेन्ट्रल जीएसटी का इन्सपेक्टर एवं सहायक कर्मचारी 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
258
Central GST inspector and assistant employee arrested while taking bribe of Rs 1 lakh 40 thousand
Central GST inspector and assistant employee arrested while taking bribe of Rs 1 lakh 40 thousand

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर-द्वितीय टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सेन्ट्रल जीएसटी संभाग-डी भिवाड़ी अलवर के इन्सपेक्टर देवेन्द्र गुर्जर एवं सहायक कर्मचारी (संविदाकर्मी) भावसिंह मेघवाल को परिवादी से 1 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर-द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म के विरूद्ध जीएसटी चोरी की कार्यवाही नहीं करने एवं उसे दिये गये नोटिस का निस्तारण करने की एवज में सेन्ट्रल जीएसटी का इन्सपेक्टर देवेन्द्र गुर्जर द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग की जा रही है।

एसीबी की अलवर-द्वितीय टीम के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सेन्ट्रल जीएसटी का इन्सपेक्टर देवेन्द्र गुर्जर और सहायक कर्मचारी (संविदाकर्मी) भावसिंह मेघवाल को 1 लाख 40 हजार रुपये (10 हजार रुपये भारतीय प्रचलित मुद्रा एवं 1 लाख 30 हजार रुपये डमी केरेंसी) की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here