मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिले में पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

0
270

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने पर पहली बार गृह जिले भरतपुर में पहुंचने पर जिले की सीमा से लेकर भरतपुर तक स्वागत में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर गांव, कस्बे, ढ़ाणी में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ऐसा लग रहा था कि पूरा हाइवे फूलों से लदकद कर दिया हो। जिले की सीमा कमालपुरा पर सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अगवानी कर भावभीना स्वागत किया।

रोड़ किनारे बनाये गये मंच पर जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों नदबई विधायक जगत सिंह, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने 101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर भरतपुर की प्रतीक गदा प्रदान कर स्वागत किया।

स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनों के बीच आत्मीयता पाकर उन्हें संबल मिला है। प्रदेश के विकास में अब कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर प्रदेश को अग्रणी राज्यों में शामिल किया जायेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भी सभी को सक्रियता से भागीदारी निभाने का आहृवान किया।
मुख्यमंत्री का हर गांव-कस्बे में ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया।

हजारों की संख्या में महिला, पुरुष कतारबद्ध रूप से मुख्यमंत्री को देखने के लिए लालायित रहे। प्रत्येक नागरिक के हाथ में फूल एवं चेहरे पर उल्लास देखने को मिला। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिले की सीमा कमालपुरा, बाछरैन, नसवारा, खेड़ली मोड़, छोंकरवाडा, आमोली, झालाटाला, सरसैना मोड़, हलैना, बेरी, अरौदा, हंतरा, डहरा मोड़, पहरसर, लुलहारा, बांसी, सिनपिनी, लुधावई, सेवर में जनसमूह ने फूलमालाओं से स्वागत किया। सैकडों वाहनों के काफिले में मुख्यमंत्री ने खुली कार में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया तथा आत्मीयता से मिलकर आमजन की शुभकामनाएं स्वीकार कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here