जयपुर । श्री श्याम बस सेवा समिति खाटू धाम का द्वादशम् वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को शाम 7 बजे से चांदपोल बाजार स्थित प्राचीन मंदिर श्री रामचंद्रजी में धूमधाम से मनाया जाएगा। गोविंददेवजी मंदिर में मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने पोस्टर का विमोचन किया। समिति के अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरजी राधा गोविंद और प्रथम पूज्य गणेश जी को कार्यक्रम का आमंत्रण देकर रिद्धी-सिद्धी सहित पधारने की विनती की गई।
पोस्टर विमोचन के मौके पर उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, मंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक अग्रवाल, प्रचार मंत्री मनोज अग्रवाल, संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव के अंतर्गत श्याम प्रभु पंच मेवा महल में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। प्रसिद्ध कारीगर दरबार की तैयारी में जुटे हुए हैं। आयोजन के बाद पंचमेवा का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र वितरण भी किया जाएगा।
गोविंद देव जी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी, शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज, के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में अमित नामा, अविनाश शर्मा, अजय शर्मा, महेश परमार, गोपाल सेन, निरंजन सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक भजन गायक पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच भजनों की स्वर लहरिया बिखेरेंगे। श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रचलित कर महाआरती की जाएगी। छप्पन भोग की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।