जयपुर । अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण देशभर में रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामराज्य महोत्सव मनाया जा रहा है इस कड़ी में अब राजस्थान में संभाग स्तर पर रामराज्य कारसेवक संगम समारोह आयोजित होंगे जिसमें प्रदेश के कारसेवकों को सम्मानित किया जाएगा । रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवम रामराज्य महोत्सव के मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि सैंकडों वर्षों से हमारे राम तिरपाल एवम तंबू अर्थात टेंट में रहे और कारसेवकों के विशेष योगदान से बाइस जनवरी को हमारे रामलला अपने महल में विराजेंगे और इस कार्य के लिए सभी कारसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है अतः इस अवसर पर कारसेवकों को सम्मानित करने के अभियान की शुरुआत जयपुर से होगी और संभागीय स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित करके कारसेवकों का सम्मान किया जायेगा इसी क्रम में बाइस जनवरी को प्रातः काल से सायंकाल तक जयपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्ची बस्तियों , सेवा बस्तियों एवम झुग्गी झोंपड़ियों में लगभग सवा लाख घरों में श्रीराम प्रसादी वितरण की जाएगी एवम साथ में भगवान श्री राम का चित्र एवम ध्वजा वितरण की जाएगी।
झुग्गी झोंपड़ियों और कच्ची बस्तियों में होगा श्री राम प्रसादी का वितरण
रामराज्य महोत्सव के संयोजक प्रीतेश माथुर ने बताया कि बाइस जनवरी को रामराज्य महोत्सव के तहत ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से जयपुर की सैंकडों कच्ची बस्तियों और झुग्गी झोंपड़ियों में राम प्रसादी का वितरण किया जायेगा योजना अनुसार जयपुर शहर के चारों ओर स्थित करीब तीन सौ कच्ची बस्तियों के लगभग सवा लाख घरों में राम प्रसादी का वितरण किया जायेगा तथा हर घर में भगवा पताका , श्री राम का चित्र एवम अन्य सामग्री भी वितरण की जाएगी इस कड़ी में वितरण व्यवस्था में सहयोग हेतु अलग अलग संगठनों संस्थाओं को जोड़ा जा रहा है एवम बस्ती अनुसार सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है और बस्तियों के अनुसार बस्ती प्रमुख तय किए जा रहे हैं ।
श्रीराम जन्मभूमि के लिए कारसेवकों का होगा सम्मान और समिधा स्वरूप आहूत हुए कारसेवकों को दी जाएगी श्रद्धांजली
ट्रस्ट के मुख्य मार्गदर्शक एवम पूर्व आयकर आयुक्त नरेंद्र गौड़ ने बताया कि श्री रामजन्म भूमि पर कारसेवा के दौरान अनगिनत कारसेवक राम भक्तों ने श्री राम की जन्मभूमि के लिए स्वयं को आहूत किया और अपने प्राण न्योछावर कर दिए आज उन्ही की बदौलत सैंकडों सालों से हमारे राम टेंट से अपने महल में विराजमान हो रहे हैं अतः राम के लिए न्योछावर कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर उनके परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा ।
रामराज्य महोत्सव के तहत हो रहे इस कार्यक्रम के लिए रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवम मुख्य संयोजक जगदीश ए.पंचारिया, रामराज्य महोत्सव के संयोजक प्रीतेश माथुर , मुख्य मार्गदर्शक नरेंद्र गौड़ , मुख्य संरक्षक आशुतोष पंत , संरक्षक डॉक्टर पुष्कर तिवाड़ी, डॉक्टर ललित शर्मा चोमू , वरिष्ठ समाज सेवी विकास सिरोही , महासचिव नवीन श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार टिक्कीवाल , समन्वयक तनया गडकरी , आशा मिश्रा , विजया पारीक , सुशीला परिहार , राजेश शर्मा , आदेश चतुर्वेदी , सहित करीब दो दर्जन पदाधिकारियों ने जिम्मेदारी लेकर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है ।