जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जनवरी हुए नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करा रही पूर्व में गिरफ्तार गैंग के आरोपियों को मुहैया करने वाले एक सह आरोपित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जनवरी हुए नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करा रही पूर्व में गिरफ्तार गैंग के आरोपियों को मुहैया करने वाले सह आरोपित राजेन्द्र कुमार निवासी डांगीयों का बास तहसील खंडेला जिला सीकर को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पांच जनवरी को पुलिस थाना वैशाली नगर के थानाधिकारी रविंद्र सिंह नरूका को सूचना मिली थी कि परमजीत उर्फ जोगेन्द्र की ओर से नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सक्रिय है। इस सूचना पर संदिग्धों को तकनीकी रूप से ट्रेस किया गया। दोनों व्यक्तियों की तलाश के वक्त ज्ञात हुआ की यह एक संगठित गिरोह है।
जो संगठित रूप से ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाते है। इसी दौरान तकनीकी रूप से संदिग्ध व्यक्तियों के अन्य साथियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर थानाधिकारी चित्रकूट जहीर अब्बास को सुचित किया गया। जिन्होने दो संदिग्ध नितेश जाखड़ व सुमित चौधरी को डिटेन किया गया।
दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की पांच जनवरी को आयोजित परीक्षा नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में परमजीत संदीप अन्य के साथ मिलकर नकल करवा रहे थे। इस सम्बन्ध में प्रकरण दर्ज कर एसआईटी का गठन किया गया।
नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह के 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और साथ ही पुलिस ने एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चेक, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की गई।
जांच मे सामने आया है कि आरोपित अनुज जो कि नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड से सम्बन्धित कार्य देखता है। उससे मिलीभगत करके इन षडयंत्रकारियों का सहयोग किया जा रहा था। अनुज अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन किया जाकर दबिश दी जा रही है।