म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था का विशाल फागोत्सव: भक्तों ने खेली लखदातार के संग पुष्पों की होली

0
204

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था द्वारा श्याम भजन फागोत्सव का आयोजन मधुबन कॉलोनी बरकत नगर में बाबा श्याम का दरबार सजाया । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम का अनुपम श्रृंगार कर अखंड ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ । जयपुर के भजन गायक राज राठौड़ हेमलता खंडेलवाल शुभम शर्मा गोपाल सेन के द्वारा बाबा श्याम का फाल्गुनी भजनों से गुणगान किया।

कलाकारों ने ढप-चंग और बांसुरी की धुन पर फाल्गुनी भजनों की तान छेड़ी तो उपस्थित श्रद्धालु भक्ति की मस्ती में डूबकर भाव विभोर होकर नाचने लगे। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के साथ जमकर फूलों की होली खेली। भक्तों ने पुष्प और इत्र वर्षा कर माहौल को फाल्गुनी बना दिया। फागोत्सव के आयोजक कमल कुमार लोकेश कुमार ने आयोजन में पधारे श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा बाबा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूरे आयोजन स्थल को फाल्गुनी रंग से सजाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here