जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की एसआईयू टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए होमगार्ड पुलिस लाइन जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत होमगार्ड से उसकी ड्यूटी लगाने की एवज में मांगी गई थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया की परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि वह होमगार्ड हैं और होमगार्ड पुलिस लाइन जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उसकी ड्यूटी लगाने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा है।
शिकायत के सत्यापन के पश्चात ब्यूरो की टीम की ओर से ट्रैप की कार्रवाई होमगार्ड पुलिस लाइन जयपुर में पदस्थ कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में आरोपित के घर और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है।




















