दिव्यंगों के लिये निशुल्क कृत्रिम अंग के लिए सौंपी सहयोग राशि

0
352

जयपुर। सामाजिक सरोकारों व पारिवारिक संस्कारों में अग्रणी गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा विगत वर्षों में विभिन्न ज़रूरतमंद लोगों के मध्य विशिष्ट सेवा कार्यों से जयपुर में एक मिसाल पैदा की है।इसी श्रृंखला में स्व.सेठ इन्द्र लाल डेरेवाले की आगामी 19 दिसंबर को पुण्यतिथि पर सैंकड़ों दिव्यांगो की ख़ुशियों में सहभागी बनेंगे,इस निमित्त गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन व जाने माने उधोगपति जुगल डेरेवाला ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट (बीएमवीएसएस)के संस्थापक डीआर मेहता को आर्थिक सहयोग रूपये पॉंच लाख अस्सी हज़ार मात्र का चैक सौंपा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला,सुधीर जैन व जे.के.लाखोटिया भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के संयोजक जुगल जी डेरेवाला ने बताया कि गोविंदी देवी इन्द्रा लाल मेमोरियल चैरिटेबल संस्था द्धारा विगत वर्षों में असहाय व्यक्तियों की सहायता एवं वस्त्र वितरण,परिवार के अभाव ग्रस्त वयोवृद्धों हेतु अपना घर आश्रम निर्माण कराया जिसमें 70-80 सदस्य पारिवारिक वातावरण में जीवन यापन कर रहे है।

इसी तरह दर्जनों शिविर लगा कर 60000 से ज्यादा की नेत्र जॉच व हजारो व्यक्तियों को सफल लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया ।जयपुर में आयोजित सबसे विशाल निःशुल्क हार्ट चैकअप कैंप का आयोजन किया जिसमें उपयुक्त मरीज़ों की एंजियोग्राफ़ी व एंजियोप्लास्टी करवाई गई।इसी तरह विशाल हैल्थ चैक अप व रक्तदान शिविर लगाकर सामाजिक सरोकार व धार्मिक क्षेत्रों में बडे आयोजन कर सेवा कार्यों को बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here