September 14, 2024, 3:12 am
spot_imgspot_img

वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन 17 दिसंबर को:  मैराथन की टी-शर्ट और फिनिशर मेडल  लॉन्च 

जयपुर। वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम) का 8वां संस्करण 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। जयपुर शहर और देशभर के रनर्स और जानी मानी हस्तियां 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कूल रन और 5 किमी ड्रीम रन कैटेगोरीज़ में भाग लेते नजर आएंगे। 

वश्वि स्तरीय प्राकृतिक संसाधन कंपनी, वेदांता, वीपीसीएचएम के साथ अपने सहयोग से बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से पिछले संस्करण की तरह ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ में योगदान देगी और रनर्स को प्रेरित करना जारी रखेगी। अपने बिज़नेस ऑपरेशन्स के केंद्र में एक सस्टेनेबल फ्यूचर के साथ टांसफोर्मशन और समाज को वापस लौटाना वेदांता के कमिटमेंट का मूल हिस्सा है। प्रोजेक्ट नंद घर की कल्पना वेदांता के चेयरमैन, श्री अनिल अग्रवाल ने एक सपने के साथ की थी कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।

ये वेदांता का फ्लैगशिप इनिशिएटिव, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल है। यह भारत के 14 राज्यों में संचालित लगभग 6000 आधुनिक आंगनबाड़ियों के नेटवर्क के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के जीवन को बदलने में सबसे आगे रहा है। वेदांता का रुरनफॉरजीरोहंगर देश से भूख और कुपोषण मिटाने के लिए जागरूकता पैदा करने का एक जन आंदोलन है। अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, वीपीसीएचएम में रनर्स द्वारा रन प्रत्येक किलोमीटर के लिए, नंद घर के एक बच्चे को भोजन खिलाने का वादा किया जाएगा और इसी प्रकार एक पोषित युवा भारत में योगदान देगा।

 प्रिया अग्रवाल हेब्बर, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेदांता लिमिटेड और चेयरपर्सन, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने बताया कि, “मैराथन शक्ति का प्रमाण है सकारात्मक बदलाव के लिए रनर्स समुदायों का एक साथ आना। यह न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स एक्ससेलेंस का उत्सव है, बल्कि हमारे दिल के करीब ’ज़ीरो हंगर’ के लिए लोगों को एकजुट करने का एक तरीका भी है। वेदांता पिंक सिटी मैराथन में रनर्स द्वार प्रत्येक किलोमीटर रऩ के लिए, हम नंद घर के माध्यम से एक बच्चे को एक वक्त के भोजन का योगदान देंगे।“

वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन में 10,000 से अधिक रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। वीपीसीएचएम रन फॉर जीरो हंगर कॉज, संस्कृति और स्पोर्ट्समैनशिप का एक अनूठा मिश्रण होने का वादा करता है। इस वर्ष वीपीसीएचएम के ब्रांड एंबेसडर भारतीय पैरालंपिक जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी, देवेंद्र झाझरिया होंगे। वीपीसीएचएम का नेतृत्व वेदांता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ, श्री अरुण मिश्रा और केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ डॉ. स्टीव मूर करेंगे, जो क्रमशः 21 किमी हाफ मैराथन और 5 किमी ड्रीम रन में भाग लेंगे। 

वीपीसीएचएम बिब एक्सपो 15 और 16 दिसंबर, 2023 को गोपालपुरा स्थित सीके बिऱला अस्पताल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जबकि 17 दिसंबर को मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह 7 बजे एनआरआई चौराहा, महल रोड, प्रताप नगर से किया जाएगा।

गौरतलब है किवेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने 2022 में 1,00,000 भोजन जुटाए थे, जबकि अक्टूबर में आयोजित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 के माध्यम से 50 लाख भोजन जुटाए गए।

वीपीसीएचएम के प्री-इवेंट बिल्ड अप में आज टी-शर्ट और फिनिशर मेडल के लॉन्च समारोह का आयोजन स्टेशन रोड स्थित होटल आईटीसी राजपुताना में किया गया। अैनीबडीकैनरन के डॉ. मनोज सोनी ने इवेंट के दौरान बताया कि उल्लेख है कि वीपीसीएचएम मैराथन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित है। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान आज की सबसे बड़ी समस्या है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

इन कारणों के चलते आज हम इम्युनिटी के लिए जूझ रहे है और इसी इम्युनिटी को बड़ाने के लिये व शारीरिक स्वास्थय और फिटनेस के लाभों के लिये हमें नियमित रनिंग करनी चाहिए।‘‘ आज लॉन्च किये गये फिनिशर मेडल, राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्ध और उच्चतम श्रेणी के जिंक से बने है, जो वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उत्पादित किये जाते है। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा वीपीसीएचएम के सभी रनर्स को मल्टी-मिलेट न्यूट्री बार प्रोवाइड की जायेगी। प्रोटीन और ऊर्जा से भरपूर ये न्यूट्री बार नंद घर के बच्चों को उनके पोषक तत्वों के सेवन और विकास में सुधार के लिए वितरित किए जाते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles