जयपुर/अलवर। अशोक फाउंडेशन एवं महात्मा गाँधी हास्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व उपचार शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला, मैन मार्केट, रामगढ़, अलवर में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे लगाया गया । शिविर आयोजक सोनिया धीरज जैन ने बताया कि शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ जनरल मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ, कान नाक व गला रोग विशेषज्ञ, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया । इस शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई सी जी की जाँच निःशुल्क कर दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई । शिविर में 320 पंजीकरण हुए।
शिविर में रामगढ़ के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने पहुँच कर सेवा कार्य में सहयोग किया इनमें अजित जैन, भगवान सहाय, रामावतार आदि मुख्य थे। उल्लेखनीय है कि अशोका फाउंडेशन अलवर ज़िले का एक बहुत ही प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन है । फ़ाउंडेशन की ओर से पिछले पांच साल से प्रतिवर्ष जनवरी माह में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से पौधारोपण के लिए ग्रीन इनिशिएटिव अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत हजारों पौधे रोपे जा चुके हैं। स्कूलों में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, प्रतिमाह नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगाकर मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन कराना, विभिन्न 108 तरह की बीमारियों के निशुल्क उपचार के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किए जाते हैं।