विद्याधर नगर में जेडीए की कार्रवाई के दौरान विवाद: कियोस्क हटाने को लेकर दो पक्षों में झड़प

0
233

जयपुर। विद्याधर नगर सेक्टर 8 में जेडीए की कार्रवाई के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद कियोस्क हटाने और अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुआ। एक पक्ष का आरोप है कि गहलोत सरकार के दौरान जिन कियोस्क का एलॉटमेंट किया गया था, उन पर दूसरे लोगों का कब्जा है। विरोध करने वाले पक्ष ने सांकेतिक धरना दिया।

उनका कहना है कि रोड पर मीट की दुकान की वजह से यहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशानी होती है। वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ले रखा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश कर मामले को शांत करवाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here