July 15, 2025, 3:25 pm
spot_imgspot_img

लव मैरिज से नाराज तीन भाइयों ने जीजा की लाठी व पत्थरों से की थी हत्या, तीनों गिरफ्तार

जयपुर। जयसिंहपुरा थाना इलाके में बहन की लव मैरिज से नाराज तीन भाइयों ने जीजा की लाठी व पत्थरों से वारकर दिनदहाड़े हत्या करने वाले आरोपितों को पकड लिया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित हत्या करने के बाद रींगस पहुंचे और एटीएम से रुपए निकाल कर वहां से नए कपड़े खरीदने के बाद निजी ट्रेवल्स बस की टिकट खरीदकर पाप धोने के लिए सांवलिया सेठ पहुंच गए।

आरोपियों ने पत्थर से जीजा को तब तक मारा गया, जब तक जीजा ने दम नहीं तोड़ दिया। चित्तौड़गढ़ के मंडफिया से बस से जयपुर आते समय पुलिस को भनक लग गई और दोनों आरोपियों को सिंधी कैंप पर पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की और अजय सैनी (21) पुत्र ग्यारसी लाल, ओमप्रकाश सैनी (20) पुत्र चन्दालाल सैनी और रणजीत सैनी (25) पुत्र ग्यारसी लाल को गिरफ्तार कर लिया।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि बहन पायल की लव मैरिज से परिवार की बदनामी हो रही थी और एक भाई की शादी की बात चल रही थी, लेकिन पायल की शादी के बाद वो बात भी टूट गई। इसी कारण हत्या करने की प्लानिंग की गई। बता दें कि तीनों ने 21 जून को जयसिंहपुरा खोर में मौका मिलते ही जीजा गोविंद प्रजापत (27) का बेरहमी से हत्या कर दी।

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले को लेकर एक टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की। जांच में पता चला कि आरोपियों के परिवार को जानकारी थी कि उनके बच्चे मारपीट की घटना करेंगे, लेकिन हत्या कर देंगे, इसका पता नहीं था। पुलिस ने शाहपुरा, अचरोल, कोटपूतली में सीसीटीवी फुटेज चेक किये। जांच में सामने आया कि 2 बदमाशों ने शाहपुरा में एटीएम से पैसे निकालकर कपड़े खरीदे थे, फिर रींगस गए। हालांकि पुलिस ने रींगस, खाटू श्याम जी, सीकर, सालासर बालाजी मंदिर सहित बस स्टैंड के सीसीटीवी चेक किए, लेकिन वहां सुराग नहीं मिला।

जांच में आरोपियों के अजमेर, फिर वहां से चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंडफिया गए थे। इसके बाद पुलिस को आरोपी अजय सैनी और ओमप्रकाश सैनी मण्डफिया से जयपुर के सिंधी कैंप आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस सादे कपड़ों में सिंधी कैंप पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। घटना में मर्डर की प्लानिंग करने वाला, गाड़ी और पैसे देने वाले आरोपी के भाई रणजीत सैन को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles