जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वैशाली नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चोरी की स्कूटी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने वैशाली नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर बादल सोनी (32) और विशाल वर्मा(28) को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित कालवाड़ रोड करधनी के रहने वाले वाले है। पुलिस ने उनके पास से चुराई गई दो चोरी की स्कूटी भी जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनो आरोपित मिलकर मोटरसाइकिल की रैकी कर सुनसान स्थान पर मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपित नशा करने के आदि है जो नशा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी करते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



