जयपुर। राजधानी के चाकसू थाना इलाके में मंगलवार सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। चाकसू के खाल के बालाजी मंदिर के पास जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले तो उन्हें तालाब की पाल के नीचे झाड़ियों में एक शव पड़ा दिखा। गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर थानाधिकारी मनोहरलाल मेघवाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की, लेकिन फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को चाकसू अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में किसी तरह की स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आई है। पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले की गहनता से जांच जारी है।