डिस्कॉम का इलेक्ट्रीशियन द्वितीय रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
191
Discom's electrician arrested for taking second bribe ​

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमंद टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता अविविनिलि रेलमगरा जिला राजसमंद के इलेक्ट्रिशियन द्वितीय को परिवादी से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कृषि भूमि पर लगे हुए विद्युत कनेक्शन को उसके दादाजी व पिताजी की मृत्यु उपरान्त उसके नाम पर स्थानान्तरण करवाने की एवज में एईएन ऑफिस रेलमगरा के इलेक्ट्रिशियन द्वितीय अशोक शर्मा की ओर से दो हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी की राजसमंद टीम के पुलिस निरीक्षक मन्शाराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रेलमगरा के इलेक्ट्रिशियन द्वितीय अशोक शर्मा को दो हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here