जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में खाने-पीने की बात को लेकर एक दर्जन बदमाशों ने कैफे में जमकर तोड़ फोड़ की और गल्ले से नकदी निकाल कर ले गए।
पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर निवासी सुनीता सक्सैना ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे ने जगदम्बा नगर धाबास में कैफे खोल रखा है। यहां पर सोनू बैरवा और उसके साथी आए। कैफे में खाने की बात को लेकर बहस हो गई। इस पर सोनू बैरवा ने कुछ दोस्त बुलाकर लिए और सब ने मिलकर कैफे में जमकर तोड़फोड़ की और गल्ले से नकदी निकाल कर ले गए। घटना 2 मई की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















