खड़े ट्रेलर में घुसे दूसरे ट्रेलर में आग लगने से जिंदा जला चालक

0
90

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में गुरूवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि दर्दनाक हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की जलने से मौत हो गई। हादसा अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दौलतपुरा टोल के पास हुआ। यहां सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे से आ रहे ट्रेलर में धमाके के साथ आग लग गई। आग में ट्रेलर जलकर खाक हो गया।

हादसे के दौरान ड्राइवर को इतना भी समय नहीं मिला की वह ट्रेलर से निकल सके। ड्राइवर मौके पर जिंदा जल गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दौलतपुरा, वीकेआई, बनीपार्क से दमकल पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया गया।

पुलिस ने बताया कि एक ट्रेलर खाली था,जो मुख्य रोड़ पर खड़ा था। दिल्ली से अजमेर की ओर जा रहे ट्रेलर ने पीछे से खड़े ट्रेलर को टक्कर मारी। इस ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था। सम्भवतया भिड़ंत ने ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया। इसके बाद ट्रेलर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरा ट्रेलर जल कर राख हो गया। ट्रेलर में मौजूद चालक भी जिंदा चल गया। ट्रेलर के चेचिस नम्बर के आधार पर ट्रेलर मालिक की तलाश की जा रही हैं। जिसके बाद ही मृतक की पहचान हो पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here