ईज़मायट्रिप ने चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए

0
207
EaseMyTrip announces fourth quarter financial results
EaseMyTrip announces fourth quarter financial results

मुंबई। भारत के मशहूर ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफार्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने इस तिमाही के दौरान अपनी वृद्धि को बरकरार रखा है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन से रेवेन्‍यू 1,640 मिलियन दर्ज किया गया। इसमें सालाना आधार पर 41% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 24% की वार्षिक बढ़त के साथ 577 मिलियन रुपए रहा। इसी तरह, कंपनी का कर पूर्व लाभ सालाना आधार पर 24% की बढ़त के साथ 551 मिलियन रुपए पहुंच गया। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की बुकिंग से होने वाली कुल आय (जीबीआर) 20,900 मिलियन रुपये रही है।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी के गैर-एयर सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। इस अवधि में कुल होटल नाइट बुकिंग 1.4 लाख रही। इसमें 39% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, अन्य बुकिंग 53% बढ़कर 2.7 लाख पर पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो होटल नाइट बुकिंग और अन्य बुकिंग क्रमशः 49% बढ़कर 5.2 लाख और 67% बढ़कर 10.4 लाख पर पहुंच गई।

पूरे वित्त वर्ष 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो इस अवधि में कंपनी का परिचालन से रेवेन्‍यू 5,906 मिलियन रुपये रहा। इसमें सालाना आधारपर 32% की बढ़त हुई है। इसी तरह एबिटा 2282 मिलियन रुपये रही है। इसमें सालाना आधार पर 19% की बढ़त देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पूर्व लाभ सालाना आधार पर 16% की बढ़त के साथ 2,151 मिलियन रुपये रहा। यह मजबूत प्रदर्शन ईज़मायट्रिप में लगातार हो रही वृद्धि को स्पष्ट करता है। इस मजबूत प्रदर्शन के चलते इंडस्ट्री में कुछ मुनाफे में चल रही नए जमाने की टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक के रूप में कंपनी स्थिति को और मजबूत करता है। इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 85,126 मिलियन रुपये का जीबीआर दर्ज किया, जिससे इसकी बाजार स्थिति और मजबूत हुई है।

इस तिमाही और वित्त वर्ष 2024 में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन करने के अलावा, ईज़मायट्रिप ने खुद को तेजी से बढ़ती कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए कई बड़े सहयोग किए हैं। भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कंपनी ने जीवनी हॉस्पिटैलिटी में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है और अयोध्या शहर में 150 कमरों वाला रैडिसन ब्लू होटल विकसित करने के लिए रैडिसन होटल समूह के साथ साझेदारी की है। इस रणनीतिक कारोबारी कदम के तहत हाल ही में स्थापित राम मंदिर के पास ये होटल बनाया जाएगा। जिससे अयोध्या में प्रति दिन आने वाले 1.5 लाख आगंतुकों तक कंपनी की पहुंच हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here