जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने आज सचिवालय में वरिष्ठ आई ए एस सुधांशु पंत को मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने तथा नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित अन्य मंत्रियों एवं आईएएस अधिकारियों को भी नव नियुक्ति एवं नववर्ष की बधाई दी । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड के नेतृत्व में शिष्ट मंडल में भंवर सिंह धीरावत, कुलदीप यादव, ओमप्रकाश चौधरी, सर्वेश्वर शर्मा, बहादुर सिंह, पप्पू शर्मा, प्रहलाद राय अग्रवाल, घासीराम चौधरी, चंद्रभान चौधरी, मान प्रकाश सैनी, महेश कुमार आदि कर्मचारी नेता शामिल थे ।