September 17, 2024, 6:27 pm
spot_imgspot_img

पुलिस महानिदेशक ने  निर्धारित की साल 2024 के लिए पुलिस की प्राथमिकताएं

जयपुर। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने वर्ष 2024 के लिए दो श्रेणियों में पुलिस प्राथमिकताओं को जारी किया है। इनमे अपराध संबंधी छह प्राथमिकताएं एवं प्रशासनिक तीन प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि हर नई साल की शुरुआत में राजस्थान पुलिस अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करती है। इसके बाद पूरे वर्ष भर पुलिस विभाग इन प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम करता है। इन प्राथमिकताओं के अनुसार काम करने के लिए सभी रेंज, जिला व यूनिट की पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।


पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने राजस्थान पुलिस की वर्ष 2024 के लिए अपराध संबंधी प्राथमिकताएं निर्धारित की है कि संगठित अपराध समूह, गैंगस्टर्स, नकल गिरोह तथा हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई एवं कठोर विधिक कार्रवाई। महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्रवाई।


 साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर तकनीकी संसाधन उपलब्ध करवाना तथा इस हेतु गठित ईकाइयों को पूर्णतः परिचालित करना एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक एवं सचेत करना।


 यातायात का बेहतर प्रबंधन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाना। पुलिस से संबंधित प्रतिवेदना-शिकायत की समयबद्ध सुनवाई व विधिक परिधि में समाधान एवं निराकरण के लिए सतत प्रयास और पुलिस द्वारा आमजन के साथ समन्वय एवं सकारात्मक संबंध स्थापित कर पुलिस एवं जनता के मध्य सहयोग और सहभागिता बढ़ाना एवं पुलिस की छवि बेहतर करना निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रशासनिक प्राथमिकताओं में पुलिस कार्यालयों, थानों इत्यादि का नवनिर्माण एवं समयबद्ध मरम्मत, रखरखाव, साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण करना। पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य वर्धन एवं कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन और  प्रशासनिक एवं कार्मिक प्रबंधन से संबंधित अभिलेखों का समयबद्ध पूर्ण डिजिटलाइजेशन निर्धारित की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles