सरकार बनाने वाले आरएसएस कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं आम जनता का क्या होगा, कानून व्यवस्था चौपट: खाचरियावास

0
296
Even the RSS workers who form the government are not safe, what will happen to the common people
Even the RSS workers who form the government are not safe, what will happen to the common people

जयपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आठ आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिले। इन आरएसएस कार्यकर्ताओं पर रात को चाकू से हमला किया गया।

खाचरियावास ने चाकूबाजी की घटना में घायल हुए आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अस्पताल में संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राजधानी जयपुर में भाजपा की सरकार बनाने वाले आरएसएस कार्यकर्ताओं को खुलेआम चाकू मार दिए जाते हैं।

इस तरह की घटनाएं रोज हो रही है जब आरएसएस के कार्यकर्ता की सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। खाचरियावास ने कहा कि पूरे राजस्थान में खुलेआम छोटी बच्चियों से बलात्कार लूट डकैती हत्या की घटनाएं हो रही है।

राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। आम आदमी अपने परिवार के साथ निकलने से डरने लगा है। लोग थानों में जाकर शिकायत करने से डरते हैं, एक फौजी जब थाने में शिकायत लिखने गया तो पूरी रात उसके कपड़े खोलकर बैठाकर रखा गया। दुख इस बात का है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री राजस्थान और जयपुर में कम नजर आते हैं । जर्मनी जापान और विदेशों में ज्यादा घूमते हैं ।

मुख्यमंत्री का हवाई जहाज राजस्थान में लैंड नहीं कर रहा है। जनता सुरक्षित नहीं है ,जनता की सुनने वाला कोई नहीं है बीजेपी का कार्यकर्ता भी डरा हुआ और सहमा हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं के ही काम नहीं होते हैं तो आम आदमी के कैसे होंगे। खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में भू माफिया खुलेआम लोगों की जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। घायल आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद कहा कि डबल इंजन की सरकार में सरेआम मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई।

जेल में बैठकर अपराधी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और डबल इंजन की सरकार मुंह पर ताला लगा कर बैठी है। खाचरियावास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार धुआं ज्यादा फेंकती है,काम करते हुए नजर नहीं आती है। अपराध का बोलबाला है सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है।

खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को विदेश में दौरा छोड़कर कानून व्यवस्था को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। हालत बहुत खराब है और आम आदमी डरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here