जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में बाप-बेटे ने मिलने के बहाने बुला कर एक विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि इस दौरान अरोपितों ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। इस संबंध में थाने में पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा की रहने वाली 29 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात उसकी मुलाकात आरोपितो से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि फरवरी-2025 में धोखे से मिलने के बहाने के बहाने बुलाया। घर पर अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद उसका मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर आरोपी उसका देह शोषण करने लगा। 29 जून को आरोपित के पिता ने भी धोखे से काम के बहाने उसको दिल्ली बाईपास बुलाया। मिलने जाने पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। परेशान होकर पीड़ित विवाहिता ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।




















