जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक महिला के गले से तोड़ी गई 25 ग्राम की एक सोने की चेन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले देवदत्त शर्मा (31) निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल मुहाना और विजय सैन (25) निवासी मासलपुर जिला करौली हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित देवदत्त शर्मा नशे करने का आदि है एवं विजय सेन को उधारी के रुपये चुकाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी।
दोनों बदमाशों ने रुपयों की आवश्यकता एवं नशे की पूर्ति के लिए प्लान बनाया और कई दिनो से प्रताप नगर,जगतपुरा, जवाहर सर्किल, मॉडल टाउन, मालवीय नगर में रैकी कर रहे थे। दोनों बदमाश मौका मिलने पर वृद्ध एवं असहाय महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने की फिराक मे थे और मौका पाकर प्रकरण की वारदात को अंजाम दिया। दोनों बदमाश चोरी की चैन को बेचकर रुपये आपस में बांट लेते व अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर लेते। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।