July 19, 2025, 10:29 am
spot_imgspot_img

उधार दिए माल के रुपए के बदले मिल रही धमकियों से परेशान व्यवसायी ने जहर खाकर की आत्महत्या

जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में व्यवसायी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि व्यवसायी जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा। वीडियो में उधार दिए माल के रुपए के बदले मिल रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

जांच अधिकारी एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वैशाली के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी मनमोहन (54) पुत्र गोपाल तोषनीवाल ने जहर खाकर आत्महत्या की है। जिसकी चांदपोल बाजार के मिश्रा राजाजी के रास्ते स्थित अग्रवाल मार्केट में संदीप एजेंसी के नाम से फर्म है। जो पिछले करीब बीस साल से चाय पत्ती का बिजनेस कर रहे थे। जानकारी में सामने आया कि पिछले कई सालों से चौधरी टी ट्रेडर्स के ऑनर नाथूराम चौधरी उधार माल ले रहे थे। जहां नाथूराम चौधरी ने करीब 10-11 लाख रुपए का माल व्यवसायी मनमोहन ने उधार लेकर रकम नहीं चुकाई थी।

पिछले कई महीने से उधार दिए माल के रुपए नहीं मिलने पर व्यवसायी मनमोहन परेशान चल रहे था। नाथूराम चौधरी और उसके बेटे से उधारी मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। अवसाद में आने पर व्यवसायी मनमोहन ने परिवार के पूछने पर नाथूराम के उधारी के रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी और उल्टा सीधा जवाब देने के बारे में बताया था। जिसके चलते व्यवसायी मनमोहन अपनी कार से श्याम नगर के विशिष्ट मार्ग पर स्थित नाथूराम के घर आया। उधारी मांगने पर दोनों आरोपी बाप-बेटे ने व्यवसायी मनमोहन को धमकी दी।

रुपए देने से मना कर जान से मारने की व्यवसायी मनमोहन को धमकी दी गई। जहां रात को नाथूराम के घर के बाहर कार में बैठकर आत्महत्या करने के लिए मनमोहन ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद मनमोहन ने अपना वीडियो बनाकर दोस्त संजय को व्हाट्सएप पर भेजा। वीडियो भेजने के साथ ही कॉल कर आत्महत्या करने के बारे में बताया। उधार दिए माल के रुपयों के बदल मिल रही धमकियां से परेशान होने के चलते जहर खाकर सुसाइड करने के बारे में बताया।

समझाइश करने के साथ ही दोस्त संजय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बेहोशी की हालत में मिले मनमोहन को संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मनमोहन की मौत हो गई। मृतक मनमोहन की पत्नी प्रियंका तोषनीवाल ने नाथूराम चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles