जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आपसी कहासुनी में हुई रंजिश को लेकर अवैध देशी कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से देशी कट्टा,खाली कारतूस सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनन्द ने बताया कि 28 जून को लक्ष्मी नगर राकडी सोडाला जयपुर के रहने वाले पीड़ित हितेन्द्र सिंह और उसके पिता रघुवीर सिंह से हुई आपसी कहासुनी और गाली गलौच को लेकर उन पर अवैध देशी कट्टे से फायर कर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करने वाले गौरव मेहरा उर्फ गौरव कश्यप निवासी रांकडी सोडाला जयपुर और हनी जंडेल निवासी खातीपुरा रोड पंचवटी कॉलोनी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से देशी कट्टा,खाली कारतूस सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।