राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस: आरपीए में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

0
364
Folk artists enthralled the audience with their colourful presentations in the cultural evening organised at RPA
Folk artists enthralled the audience with their colourful presentations in the cultural evening organised at RPA

जयपुर। राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर संध्या का आरपीए परिसर में समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इसमें लोक कलाकारों ने लोक नृत्यों और लोक गीतों की प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

चरी नृत्य…भवई नृत्य.. घूमर नृत्य…कालबेलिया नृत्य….आदि कार्यक्रमों को पुलिस ऑफीसर्स, जवान और प्रांगण में मौजूद गणमान्य लोगों ने खूब सराहा। मांगणियार लोक कलाकार स्वरुप खान के नगमों ने भी दर्शको का मन मोहा। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, महानिदेशक, पुलिस इंटेलीजेंस संजय अग्रवाल एवं महानिदेशक, पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी के अलावा पुलिस मुख्यालय, पुलिस आयुक्तालय और पुलिस अकादमी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here